उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद की सुबह हुई तेज बारिश एलिवेटेड रोड और राजनगर एक्सटेंशन से दिल्ली की तरफ जाने वाली रोड पर भीषण जाम लग गया। रक्षाबंधन की छुट्टी के बाद जब लोग सुबह अपने घरों से अपने काम पर जाने के लिए निकले। तो सड़कों पर जाम की स्थिति बन गयी। आपको बता दें कि सुबह के समय इस रोड से दिल्ली की तरफ ट्रैफिक का दबाव अधिक होता हैं। मंगलवार की सुबह हुई तेज बारिश से एलीवेटेड एग्जिट प्वाइंट यूपी गेट की तरफ जलभराव हो गया जिसके बाद वाहनों की रफ्तार थम गई और लंबा जाम लग गया।
तेज बारिश के बाद लगा लंबा जाम