उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र के प्रताप विहार चौकी एरिया के सेक्टर 11 बी ब्लॉक में कुछ दबंगों के द्वारा जबरन रोड पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया। विवाद का आलम इतना था कि दबंग नईम और शादाब के द्वारा कई राउंड फायरिंग की गई जिसमें एक 20 वर्षीय फाइजा नामक लड़की को सर में गोली लग गई। वही इस दबंगई का आलम यह रहा कि घरों से तलवारे निकालने के बाद एक परिवार पर लगातार आक्रमण किया गया जिसमें तेजाब की बोतले व पत्थरों से पीड़ित परिवार पर हमले किए गए। एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार जीरो टोलरेंस नीति पर काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ दबंग के हौसले लगातार बुलंद होते नजर आ रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को नजदीक के सरकारी अस्पताल में भेज दिया है। जहां पर उसको प्रारंभिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित परिवार की तरफ से भारी संख्या में लोगों का घर के बाहर हुजूम लग गया। वहीं दूसरी तरफ दबंग के द्वारा लगातार हमला करने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तार करने की बात कह रही है। पुलिसर जांच में जुट गई है।
दबंगों द्वारा जबरन गाड़ी खड़ी करने को लेकर हंगामा, 20 वर्षीय युवती के सिर में लगी गोली