उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस की टीम ने अफीम की डिलीवरी करने जा रहे मनीष यादव को सीमापुरी बॉर्डर के पास से पकड़ लिया जिसके पास से पुलिस को करीब 55 लाख रुपए की अफीम बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं और उसे पूछताछ की जा रही हैं। आपको बता दें कि एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पकड़े गए अफीम तस्कर ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसकी मुलाकात करीब एक साल पहले उसके पड़ोसी गांव में रहने वाले सकलदेव यादव से हुई थी। उसके कहने पर उसने अफीम की तस्करी का काम शुरू कर दिया। एक बार माल पहुंचाने के बदले उसको 20 हजार रुपये का ऑफर मिला। इसी लालच में आकर उसने तस्करी का काम शुरू कर दिया। उसको सीमापुरी बॉर्डर पर टीनू नाम के शख्स को माल की डिलीवरी देनी थी। वह माल लेकर यहां पहुंचा तो पुलिस ने उसको दबोच लिया। जानकारी के अनुसार, दिल्ली एनसीआर में झारखंड की अफीम की मांग तेजी से बढ़ रही है। वह ट्रेन और बस से भी माल लेकर यहां डिलीवरी करता था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
55 लाख अफीम के साथ तस्कर गिरफ्तार