उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद की साहिबाबाद मंडी के अंदर सोमवार को पुलिस प्रशासन व अधिकारियों ने जेसीबी मशीन के साथ किसानों के बैठने के लिए आवंटित की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया। दरअसल सरकार की तरफ से मंडी में 11 शेड किसानों के लिए बनाए गए थे, लेकिन उन शेड पर मंडी के ही दुकानदार और आढ़तियों ने कब्जा कर लिया था। लंबे समय से यह कब्जा चल रहा था। इसे खाली करने को लेकर कई बार नोटिस भी जारी किए गए लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। एक बार जब कार्रवाई करने की कोशिश की गई तो मंडी के दुकानदारों ने पथराव कर दिया और कार्रवाई को रोकना पड़ा। आपको बता दें कि सोमवार को पुलिस प्रशासन पूरी तैयारी के साथ मंडी में आए और अतिक्रमण को हटाकर जमीन को कब्ज़ा मुक्त कराया। जेसीबी का पंजा लगातार चलता हुआ दिखाई दिया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह से जेसीबी अवैध चबूतरो के ऊपर बने टीन शेड को तोड़ती दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तरफ मंडी समिति के सचिव सुनील कुमार शर्मा से जब हमने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि मंडी में दुकानदारों ने भी कॉर्पोरेट किया कुछ जमीन पहले ही खाली कर दी गई थी लेकिन जिस जमीन पर कब्जा था। उसे पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है। किसानों को सर्दी हो गर्मी हो या फिर बरसात उनको बैठने के लिए उनकी जगह वापस दिला दी गई है। अब किसान मंडी में आकर अपनी जगह पर अपनी फसल को रखकर आसानी से बेच सकता है।
साहिबाबाद मंडी में चला बाबा का बुलडोजर, जमीन हुई कब्ज़ा मुक्त