उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना मोदीनगर निवाडी क्षेत्र में छात्रा से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाशों को निवाड़ी पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक व लूटा गया मोबाइल बरामद हो गया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया है। आपको बता दें कि एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित मोदीनगर की जगतपुरी कालोनी का अंकुर व हनुमानपुरी कालोनी का सौरभ है। दोनों दोस्त है। आरोपित बाइक से निवाड़ी में घूम रहे थे। इस बीच उनकी नजर छात्रा पर गई। इन्होंने छात्रा से मोबाइल लूट लिया। पुलिस की टीम ने आरोपितों को ट्रेस कर गिरफ्तार किया। घटना का सीसीटीवी फुटेज इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था।
छात्रा से मोबाइल लूटने वाले दो बदमाश गिरफ्तार