उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र में गोविंदपुरी मैन मार्किट में मोबाइल की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। इस दौरान चोरों में लाखों रुपए के फोनों पर हाथ साफ किया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि गोविंदपुरी मैन मार्किट में एस.के टेलीकॉम के नाम से एक मोबाइल की शॉप है। चोरों ने मौका पाकर छत से सीढ़ियों के जरिए दुकान में दाखिल हुए और लाखों रुपए के मोबाइल चोरी कर ले गए। दुकान संचालक का कहना है कि जब वह सुबह दुकान पर आया और जैसे ही शटर खोला तो सारा सामान बिखरा हुआ था। यह देख दुकान संचालक को चोरी होना प्रतीत हुआ। इसके बाद उसने मामले से पुलिस को अवगत कराया। जानकारी के अनुसार दुकान में आई-फोन, सैमसंग, रियलमी के फोन जिनकी किमत करीब लाखों रुपए बताई जा रही है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की छानबीन कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हई है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
मोबाइल की दुकान से लाखों का माल चोरी