डासना जेल में बंद बेटे की मिलाई के लिए आई महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना मसूरी क्षेत्र के डासना की जेल में बेटे की मिलाई के लिए आई महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गई। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। जानकारी के अनुसार रावली रोड मुरादनगर की 50 वर्षीय नसीम पत्नी कमल इलाही का पुत्र नईम दो माह से डासना की जेल में बंद है जिसकी मिलाई के लिए वह अपने छोटे बेटे के साथ जेल पहुंची। जब वह पर्ची बनवाने के लिए जा रही थी। इस दौरान फाटक बंद था। फाटक के नीचे से निकल रही थी। इसी बीच ट्रेन की चपेट में आने से महिला दूर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। आसपास के लोगों द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार को जैसे ही यह सूचना मिली परिवार में कोहराम मच गया। हालांकि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।