उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजयनगर क्षेत्र में एक युवती के साथ इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया हैं। मामले में युवती के पिता ने थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। आपको बता दें कि पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, युवती नौवीं की छात्रा हैं। आरोपी किशोर दूसरे समुदाय का हैं। दोनों की दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए करीब दो साल पहले हुई थी जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरु हो गई। आरोप हैं कि युवक ने युवती को अपने झांसे में लेकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। जब मामले की जानकारी युवती के पिता को हुई तो उन्होंने थाने में युवक के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया हैं। उसे पूछताछ कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
इंस्टाग्राम के जरिए युवती से दोस्ती कर किया दुष्कर्म