उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना मोदीनगर क्षेत्र के गांव निवाड़ी में ससुर द्वारा विवाहिता के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। विरोध करने पर ससुर ने विवाहिता का सिर फोड़ दिया जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और ससुर के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाही की मांग की। पुलिस ने ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आपको बता दें कि विवाहिता ने तहरीर देते हुए बताया कि खाना खिलाने को लेकर उनके ससुर से झगड़ा हो गया था। इसी दौरान ससुर ने मौका देख विवाहिता के कमरे में घुस गया और छेड़छाड़ करने लगा। विरोध करने पर ससुर ने विवाहिता के सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग की। जानकारी में अनुसार, पीड़िता के पति जॉब करते है। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मामले में आरोपी के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
ससुर ने विवाहिता के साथ की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज