उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना क्रॉसिंग क्षेत्र स्थित एक निजी सोसाइटी में बाहरी लोगों के घुसने का मामला सामने आया है। इन लोगों ने सोसाइटी में रह रहे निवासियों की जमकर पिटाई की, जिससे इलाके में तनाव फैल गया है। साथ ही घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में ले लिया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि आरोपियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। निवासियों का कहना है कि इस प्रकार की घटनाएं सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा बन गई हैं। सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
निजी सोसाइटी में घुसकर बाहरी लोगों ने की स्थानीय निवासियों की पिटाई