घर के बाहर से दिनदहाड़े बाइक चोरी



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी क्षेत्र में चोरों का आतंक इस कदर है कि ये दिनदहाड़े चोरी कर पुलिस को चुनौती दे रहे है। आपको बता दें कि लोनी थाना क्षेत्र के गांव बंथला निवासी के घर के बाहर खड़ी बाइक को चोर दिनदहाड़े चोरी कर ले गया। पीड़ित ने बताया कि उसने बाइक तीन बजे घर के बाहर खड़ी की थी और जब वह थोड़ी देर बाद बाहर आया तो उसकी बाइक वहां नहीं थी जब पीड़ित ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो देखा कि एक युवक चोरी छिपे बाइक ले जाता नजर आ रहा है। पीड़िता ने थाने में बाइक चोरी की शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।