उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना नंदग्राम क्षेत्र के सिहानी में किराये पर रहने वाले कुंदन ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से सुसाइट नोट मिला है। आपको बता दें कि एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि सिहानी में ओमपाल के मकान में किराये पर कमरा लेकर रहते थे। हाल ही में नौकरी को लेकर भी समस्या चल रही थी। मृतक की पहचान कुंदन निवासी पारू जिला मुजफ्फरपुर बिहार के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से सुसाइट नोट मिला हैं। जिसमें आर्थिक तंगी समेत अन्य कई बात लिखी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।
महिला ने फांसी लगाकर दी जान