उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र के आरडीसी में बीती रात शराब की दुकान में ऑनलाइन पेमेंट को लेकर सेल्समैनों के साथ जमकर मार पिटाई करने का मामला सामने आया है जिसमें शराब की दुकान के संचालक ने कवि नगर थाने में उन सभी लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आपको बता दें कि कुछ लोगों ने शराब खरीदते समय ऑनलाइन पेमेंट को लेकर कहासुनी हो गई थी। देखते ही देखते आपसी कहासुनी ने मार पिटाई का रूप ले लिया। शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से सेल्समैनों की जमकर तीन व्यक्तियों के द्वारा पिटाई की जा रही है। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने सीसीटीवी के आधार पर जल्द ही अज्ञात हमलावरों की पहचान करके गिरफ्तारी की बात कही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
शराब की दुकान के संचालक के साथ ऑनलाइन पेमेंट को लेकर मारपीट