उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र के प्रताप विहार में स्कूटी और बस की जोरदार टक्कर के कारण दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी बस के नीचे आ गई, जिससे स्कूटी सवार दोनों व्यक्तियों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि इस हादसे ने गाजियाबाद की बदहाल यातायात व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यदि यातायात नियमों का कड़ाई से पालन और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाती है। तो ऐसे हादसों से बचा जा सकता था। बस और स्कूटी के बीच हुई यह भिड़ंत में स्कूटी सवारों दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाजियाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा: स्कूटी और बस की भिड़ंत में दो की मौत