उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाज़ियाबाद के थाना सिहानी गेट क्षेत्र में एक युवक का शव मिला है। ऐसा प्रतीत होता है कि युवक की गोली मारकर हत्या की गई है। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें कि एक युवक का शव मिलने से लोगों के होश उड़ गए। लोगों ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस में शव को कब्जे में ले लिया है जिसकी पहचान ऋषभ के रूप में हुई है। परिजनों ने मामले में पुलिस को शिकायत देते हुए कार्रवाही की मांग की है। पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गाज़ियाबाद: युवक की लाश मिलने से हड़कंप