उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाज़ियाबाद के खोड़ा में एक व्यक्ति ने कुत्ते के भौंकने पर रविवार की तड़के उसके सिर पर डंडा मार दिया जिससे कुत्ते की मौत हो गई। पड़ोसी ने आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए कार्रवाई की मांग की। आपको बता दें कि खोड़ा के प्रताप विहार की रहने वाली कविता ने देसी नस्ल का कुत्ता पाल रखा था। रविवार की तड़के साढ़े तीन बजे कविता के बेटे ने कुत्ते को गेट से बाहर निकाला। इसी समय पड़ोसी ने भी अपना लेब्राडोर कुत्ता लेकर निकले। कविता का कुत्ता पड़ोसी के कुत्ते को देखकर भौंक रहा था। तभी पड़ोसी ने कविता के कुत्ते के सिर पर जोर से डंडा मार दिया। डंडा. लगने से कुत्ता बेहोश हो गया। कविता ने कुत्ते को पहले पशु चिकित्सक को दिखाया। जहां से कुत्ते की हालत को देखते हुए दिल्ली के पशु चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। यहाँ कुत्ते की मौत हो गई। रविवार की शाम पड़ोसी जगत के परिवार जनों ने मार पिटाई की जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
कुत्ते के भौंकने पर डंडे से मारकर की हत्या