उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बजरिया में पांच होटलों से जिस्मफरोशी का धंधे की शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एक टीम का गठन कर बृहस्पतिवार को होटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान आठ प्रेमी जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पांचों होटलों को सीज कर होटल संचालकों को चिह्नित किया जा रहा हैं। आपको बता दें कि एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि काफी समय से बजरिया में होटलों में जिस्मफरोशी के धंधे की शिकायत लोगों द्वारा की जा रही थी जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन कर होटलों का निरीक्षण करने के लिए बजरिया भेजा गया। इस दौरान पुलिस ने होटल क्विज, होटल डबल ट्री, होटल शुभम, होटल आर्यदीप और होटल पार्ट टाउन में से आठ जोड़े आपत्तिजनक स्थिति में मिले। साथ ही बुजुर्ग भी अय्याशी करते हुए पाए गए। पुलिस ने मौके से मिर्जापुर के गांव भोली पांडे निवासी विजयानंद दुवे, नंदग्राम निवासी फैसल, रमेश, कानपुर निवासी शिवम यादव, फिरोजाबाद निवासी शाहनवाज, कविनगर निवासी आफताब अंसारी, दिल्ली के खजूरी खास निवासी अखिलेश कुमार और हरियाणा फरीदाबाद निवासी मृत्युंजय कुमार सैनी को गिरफ्तार कर लिया है। होटल में रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारियों के पास से भी पुलिस को आपत्तिजनक सामान मिला हैं जो होटल में आने वाले युवक व युवती को उपलब्ध करा रहे थे। जानकारी के अनुसार, कुछ जोड़ों को होटल संचालकों द्वारा घंटों के हिसाब से कमरे उपलब्ध कराए जा रहे है। जिनसे वह 500 रुपये से 1500 रुपये तक कमरे का शुल्क लेते हैं। इसके साथ ही अकेले आने वाले ग्राहकों को होटल में काम करने वाले कर्मचारी युवतियां उपलब्ध करा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने सभी होटलों को सीज कर होटल संचालकों को चिह्नित किया जा रहा हैं और उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस होटल के लाइसेंस निरस्त करने के लिए एक रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को भेज रही हैं।
पांच होटलों में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, आठ जोड़े पकड़े आपत्तिजनक स्थिति में