उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : पूर्व कांग्रेस नेता और कल्कि पीठ के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि वे विदेशों में जाकर भारत का अपमान करते हैं। राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करना समझ आता है, लेकिन वे जिस तरह देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाने वाले बयान देते हैं, वह अस्वीकार्य है। आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गाँधी का कहना है कि चीन भारतीय सीमा में कई किलोमीटर तक घुस चुका है। अगर कई किलोमीटर अंदर तक चीन घुस जाता तो दिल्ली तक न पहुंच जाते। अगर ऐसा होता तो ये हमारे सेनाओं का अपमान हैं। योगी सरकार के आने के बाद अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है। जब मायावती और अखिलेश यादव की सरकार थी। तब फर्जी एनकाउंटर होते थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपराधियों में खौफ पैदा किया हुआ है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गाँधी के खिलाफ की तीखी बयान बाजी