उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना वेव सिटी क्षेत्र के शाहपुर बम्हेटा में दुकान पर बैठे सर्राफ कृष्ण वर्मा पर एक युवक द्वारा हथौड़े से हमला करने का मामला सामने आया हैं। शोर सुनकर कृष्ण की मां और छोटे भाई की पत्नी आईं तो आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया। इसके बाद आरोपी भाग गया। इसके बाद तीनों उपचार कराने के बाद थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की हैं। पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं। आपको बता दें कि गांव शाहपुर बम्हेटा निवासी कृष्ण वर्मा ने तहरीर देते हुए बताया कि आठ सितंबर को वह रोजाना की तरह अपनी सर्राफ की दुकान पर बैठा था। शाम करीब चार बजे उदल का बेटा मोनू उनकी दुकान पर आकर बैठ गया। बात करते हुए मोनू ने अचानक से उसने हथौड़ा निकाला और कृष्ण पर हमला कर दिया। वह खुद को बचाते रहे, लेकिन वह जान से मारने की बात कहते हुए हथौड़े से वार करता रहा। शोर की आवाज सुनकर कृष्ण की मां श्यामो और छोटे भाई की पत्नी ममता वर्मा मौके पर पहुंची तो आरोपी मोनू ने उन दोनों पर भी हथौड़े से हमला कर दिया। घटना में तीनों बुरी तरह घायल हो गए।इसके बाद तीनों ने अस्पताल में उपचार कराने के बाद थाने पहुंचे और मामले में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसीपी वेव सिटी का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आरोपी ने सर्राफ कृष्ण, उनकी मां व भाभी पर किया हथौड़े से हमला, मुकदमा दर्ज