सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्डे में गिरकर 21 वर्षीय मजदूर की मौत, दो घायल



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना अंकुर विहार क्षेत्र के डीएलएफ में सीवर लाइन डालने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। इस दौरान काम काम कर रहे तीन मजदूरों पर अचानक मिट्टी का ढेर गिर गया जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 21 वर्षीय मुनेश के रूप में हुई है। आपको बता दें कि तीनों मजदूर सीवर लाइन डालने के दौरान गहरे गड्ढे में गिर गए। तभी अचानक मिट्टी ढह गई और तीनों मजदूर दब गए। स्थानीय लोगों और बाकी मजदूरों की सहायता से दो मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वहीं 21 वर्षीय मुनेश मिट्टी में पूरी तरह से दब चुका था। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद उसे बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। साथ ही दोनों मजदूर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

Popular posts
चंद सेकेंड में पांच कारों की बैटरियां चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद
Image
अन्तर्राज्यीय लुटेरा गिरोह के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार: गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई
Image
महिला ने रोडवेज बस में बच्चे को दिया जन्म, एंबुलेंस कर्मचारी की खूब हुई सराहना
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image