उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग के द्वारा लोकसभा चुनाव के दौरान जवाबी हमले में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी डोली शर्मा ने संसद अतुल गर्ग पर भूमाफिया जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद अतुल गर्ग सांसद के द्वारा अपनी छवि धूमिल, झूठे आरोप लगाने और मनघड़त अफवाह को फैलाने के आरोप के साथ कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डोली शर्मा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें डोली शर्मा का बयान जारी हुआ है। मीडिया से बात करते हुए डोली शर्मा ने कहा कि अतुल गर्ग सांसद है और मेरे पिता से भी ज्यादा उम्र के व्यक्ति हैं। मैं उनसे किसी भी एफआईआर से डरने वाली नहीं हूं। डॉली शर्मा ने कहा कि उन्होंने जो भी कुछ कहा उन्हें के पार्टी पदाधिकारी के द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ को अतुल गर्ग की शिकायत में दिए गए शिकायती पत्र को पढ़कर बताया गया। साथ ही डोली शर्मा ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दबाने के लिए सांसद अतुल गर्ग के द्वारा पत्रकारों पर मुकदमा किया गया है। इसमें लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के द्वारा दिए गए बयान को प्रकाशित करने पर क्या गलती है इस जवाब के बाद जहां एक तरफ कयास लगाए जा रहे हैं कि डोली शर्मा भी अब जवाबी जंग से ज्यादा कानूनी दांव पेज से सांसद अतुल गर्ग का घेराव करेंगे। साथ ही डोली शर्मा ने कहा कि शायद गाजियाबाद के सांसद अतुल गर्ग को मेरे से कोई पर्सनली दुश्मनी या रंजिश है जिसकी वजह से मुझ पर यह एफआईआर कराई गई है।
कांग्रेस नेता डोली शर्मा समेत मीडिया कर्मियों के खिलाफ सांसद अतुल गर्ग ने कराया मुकदमा दर्ज