छात्र दोस्त द्वारा बात न करने पर छात्रा ने काटी अपनी गर्दन



उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (डेस्क) : जनपद गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र के अन्तर्गत 12वीं की छात्रा ने अपने एक छात्र दोस्त के बात न करने से नाराज होकर बाथरूम के अंदर अपनी गर्दन पर ब्लेड से हमला कर लिया जिसके बाद पुलिस ने छात्रा को लहूलुहान हालत में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने छात्रा को उपचार के बाद उसकी मां के साथ घर भेज दिया। आपको बता दें कि डेढ़ साल पहले दिल्ली की एक 16 वर्षीय छात्रा की इंस्टाग्राम पर शालीमार गार्डन निवासी 16 वर्षीय छात्र दोस्ती हुई थी। वह 12वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। पिछले महीने छात्रा ने छात्र को मिलने के लिए दिल्ली कनॉट प्लेट में बुलाया था। वहां छात्रा ने किसी बात से नाराज होकर अपनी नस काट ली। दोनों के परिजन भी सूचना मिलने पर कनॉट प्लेस पहुंच गए। दिल्ली पुलिस के सामने परिजनों ने दोनों की सिम लेकर तोड़ दी। इसके बाद परिजन अपने-अपने बच्चों को लेकर घर चले गए। इसके बाद छात्रा रविवार दोपहर करीब तीन बजे परिजनों को बिना बताए शालीमार गार्डन में छात्र से मिलने घर के पास पहुंच गई। वहां उसने अपनी जान देने की धमकी दी तो छात्र के परिजनों ने उसकी मां को फोन कर सूचना दी। इसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया। थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नहीं मानी। पुलिस ने छात्रा की मां को फोन करके थाने बुलाया। उन्होंने भी छात्रा को घर ले जाने से मना कर दिया। पुलिस के काफी प्रयास के बाद छात्रा की मां उसे ले जाने के लिए मान गईं। इस बीच छात्रा शौच के बहाने बाथरूम में चली गई। वहां उसने ब्लेड से अपनी गर्दन पर हमला कर लिया। बाथरूम के बाहर खड़ी महिला पुलिसकर्मी ने थानाध्यक्ष को मामले की सूचना दी। स्टाफ ने गेट खोलकर महिला पुलिस की मदद से छात्रा को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी ने बताया कि छात्रा का उपचार कराकर उसे घर भेज दिया हैं। फिलहाल मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई हैं।

Popular posts
चॉकलेट हब आपके लिए लाया हैं नए अंदाज में बेहतरीन वेराइटिस: 9313187726
Image
मोबाइल टावरों के उपकरण चोरी करने वाले गैंग का किया भांडाफोड़, पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से जावेद को किया गिरफ्तार01
Image
जन मानव उत्थान समिति व पिंक बूथ की पुलिस अधिकारियों ने साइबर क्राइम पर किया महिलाओं व बेटियों को जागरूक
Image
ग़ाज़ियाबाद: दबंगों ने जन्मदिन पर कट्टा से काटा केक, किया गुंडागर्दी का प्रदर्शन, वीडियो वायरल
Image
डासना देवी मंदिर पर महापंचायत को लेकर तनाव, भारी पुलिस बल तैनात, लोनी विधायक ने सड़क पर ही की महापंचायत
Image