उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद (सतेन्द्र राघव) : जनपद गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद क्षेत्र में अर्थला बालाजी विहार रेलवे लोहे के पुल के नीचे एक सिक्योरिटी गार्ड की डेड बॉडी बरामद की गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। आपको बता दें कि थाना साहिबाबाद क्षेत्र में अर्थला बालाजी विहार रेलवे लोहे के पुल के नीचे एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। शव को देख स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। जिन्होंने मामले से पुलिस को अवगत करवाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की पहचान 35 वर्षीय युवक के रूप में हुई है। मेरठ आईएमटी कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर कार्यरत था। स्थानीय लोगों ने जब शव को देखा तो तुरंत पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी।
अर्थला बालाजी विहार रेलवे लोहे के पुल के नीचे मिला सिक्योरिटी गार्ड का शव