हापुड़ में गोश्त का अवैध कारोबार
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर,योगेश शर्मा (ehapurnews.com): हापुड़ नगर में गोश्त का अवैध कारोबार तेजी से पनप रहा है और जगह-जगह गोश्त की बिक्री हेतु ठिकाने खुले है जिससे प्रदुषण को बढ़ावा मिल रहा है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी राजेश यादव जब अचानक बुलंदशहर रोड पर निरीक्षण के लिए पहुंचे तो वह देखकर दंग रह गए कि परिषद ने केवल तीन लोगों को ही गोश्त की बिक्री हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए है,जबकि दर्जनों ठिकानों पर गोश्त की बिक्री हो रही थी। उन्होंने गोश्त बिक्री के ठिकानों को बंद कराया और चेतावनी दी कि भविष्य में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के गोश्त की बिक्री न की जाए।
इससे पूर्व हापुड़ पुलिस भी रामपुर रोड पर छापा मार कर कई ऐसे ठिकानों का भंडाफोड़ कर चुकी है, जहां अवैध रुप से बूचडख़ाने संचालितस किए जा रहे थे।
हापुड़ में गोश्त का अवैध कारोबार