कांग्रेसियों ने कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग की
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com ):यहां शुक्रवार को कांग्रेसियों ने नगरपालिका स्थित गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई। कांग्रेसजनों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाने के पश्चात केंद्र सरकार द्वारा सदन में लाए गए तीन कृषि बिलों को निरस्त करने की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। इसके पश्चात पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर शास्त्री की की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि ये देश गांधी का देश है गांधी जी ने हमेशा जीवन में लोगों को सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाया हैं। गांधी जी के देश में नफरत और अहिंसा की विचारधारा नहीं चल सकती।
शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के किसान, खेत और खलिहान के खिलाफ एक घिनौना षड्यंत्र किया है। भाजपा सरकार काले कानूनों के माध्यम से देश की हरित क्रांति को हराने की साजिश कर रही है देश के अन्नदाता में भाग्यविधाता, किसान तथा खेत मजदूर की मेहनत को चंद पूंजीपतियों के हाथों गिरवी रखने का षड्यंत्र किया जा रहा है।
इस अवसर पर अनेक कांग्रेसी उपस्थित थे।
कांग्रेसियों ने कृषि बिलों को वापिस लेने की मांग की