रेलवे रोड पर जमीन के भाव तीन लाख रुपए पहुंचे
हापुड़, सीमन (ehapurnewsw.com): नोटबंदी के दौरान से लोग चिल्लाते आ रहे हैं कि कारोबार नहीं है। लाकडाउन में इस चिल्लाने को और बढ़ावा मिला है,परंतु ऐसे भी मामले सामने आ रहे हैं कि लोगों के पास धन की कमी नहीं है। हापुड़ का रेलवे रोड,फ्री गंज रोड व सर्राफा बाजार और इनसे सम्बंध कालोनियां है,जहां भवनों,प्लाटों की खरीद-बेच व किराए में भारी बढ़ौतरी हुई है। चाय वाले,राशन वाले,भटूरे वाले, पैट्रोल पम्प के नौकर करोड़ों-करोड़ों की सम्पत्ति खरीद रहे है। दुकानों के किराए में भारी बढ़ौतरी हुई है।
रेलवे रोड पर महंगी हुई सम्पत्ति-यदि रेलवे रोड पर नजर डालें तो रेलवे रोड पर जमीन के दामों में भारी वृद्धि हुई है और प्रतिगज के दाम तीन लाख रुपए तक पहुंच गए है। एक चाय विक्रेता के बेटे ने पतंजलि के पास एक दुकान तीन करोड़ रुपए तथा एम.जी के सामने पैट्रोल पम्प के एक नौकर ने दो करोड़ तथा तारामिल कालोनी के एक दुकान मोबाइल वाले ने करोड़ों रुपए में खरीदी है। रेलवे रोड से सम्बद्ध नई शिवपुरी की मुख्य रोड पर भी एक लाख रुपए प्रति गज के दाम बोले जा रहे हैं और रात ही रात में तीन-तीन मंजिल भवन तैयार हो गए है। जवाहर गंज के निकट एक भवन टुकड़ों में तीन लाख रुपए गज में बिका है। हापुड़ के सर्राफा बाजार में एक राशन वाले के बेटे ने 6 करोड़ रुपए की सम्पत्ति खरीदी है।
महंगे हुए किराए-रेलवे रोड पर दुकानों के किराए भी महंगे हुए हैं। कई शोरुम संचालकों ने एक-एक लाख रुपए प्रति माह पर लेकर शोरुम खोले है।
कालेधन का निवेश-यह बात निश्चित है कि रेलवे रोड,फ्री गंज रोड व नई शिवपुरी में हुई भवनों की खरीद-बेच में कालेधन का भारी निवेश हुआ है।
रेलवे रोड पर जमीन के भाव तीन लाख रुपए पहुंचे