स्टाम्प विक्रेता से लूट का असफल प्रयास
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यहां मेरठ तिराहे के निकट की सुबह बाइक पर सवार बदमाश ने एक स्टाम्प विक्रेता से बैग झपटने का असफल प्रयास किया।
सर्वोदय नगर पिलखुवा के परमानंद हापुड़ तहसील में स्टाम्प विक्रेता है। आज सुबह वह पिलखुवा से थ्री व्हीलर द्वारा हापुड़ मेें मेरठ तिराहा पर पहुंचे। वह पैदल ही तहसील क ओर जा रहे थे कि एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार कर बैग छीनने का प्रयास किया। बैग में स्टाम्प पेपर व नकदी थी। लूट का विरोध करने पर बदमाश ने उनके साथ मारपीट भी की। राहगीरों ने परमानंद को छुड़ाया और आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
स्टाम्प विक्रेता से लूट का असफल प्रयास