20 बैंकट हाल संचालकों को नोटिस

20 बैंकट हाल संचालकों को नोटिस
हापुड़, सीमन : जिला प्रशासन ने जनपद हापुड़ के विवाह समारोह स्थल व बैंकट हाल के 20 संचालकों को कोविड-19 प्रोटोकोल नियमों का पालन न करने  का नोटिस जारी किया है।
   विवाह सीजन के प्रथम दिन बुधवार को जांच दल ने बैंकटहालों पर कोविड-19 वैश्विक महामारी की शर्तो का पालन नहीं पाया गया साथ ही कुछ स्थानों पर आतिशबाजी भी पाई गई।
  प्रशासन ने चेतवानी दी है कि यदि कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन नहीं किया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।