भाजपा की जीत पर हापुड़ में जश्न
हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): बिहार में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने पर एवं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात आदि राज्यों के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के भारी मतों से विजयी होने पर हापुड़ के अतरपुरा चौराहा पर स्थित डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर भाजपाइयों ने माला पहनाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर कार्यकर्ताओं ने खुशी मनाई और सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी इस मौके पर विधायक विजयपाल, पूर्व जिलाध्यक्ष डा.विकास अग्रवाल, प्रवीण सेठी आदि उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त ग्रामीण इलाकों में भी भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने भी जश्र मनाया। इस मौके पर महेश शर्मा,अमित त्यागी,मुनेश त्यागी दिनेश त्यागी आदि उपस्थित थे।