बृजघाट गंगातट पर शराब से मरने वालों की संख्या 10 हुई
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन /अशोक तोमर : बृजघाट गंगातट पर शराब पीने से मरने वालों की संख्या ेमें बढ़ौतरी होने की आशंका से पुलिस व प्रशासन तथा आबकारी विभाग में हड़कंप मचा है। अपुष्ट सूत्रों के अनुसार शराब से मरने वालों की संख्या बढ़कर दस हो गई है। आबकारी विभाग के आला अफसरों ने बृजघाट पर डेरा डाल दिया है और शराब के संदिग्ध ठिकानों पर छापा मारी की जा रही है।
आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी ने बृजघाट क्षेत्र के शराब के ठेकों से शराब के नमूने लेकर जांच को लैब में भेजे है। आबकारी विभाग के अधिकारी मामले को पूरी तरह से दबाने में जुटे है और पीडि़त परिवारों पर बयान बदलने के लिए दवाब बना रहे है। बता दें कि जनपद हापुड़ मेें शहरी व ग्रामीण इलाकों में तस्करी की व नकली शराब बड़े पैमाने पर बिक रही है। आरोप है कि आबकारी विभाग,शराब माफियों व शराब तस्करों के बीच एक गठजोड़ है। जिस कारण जनपद में शराब के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है। नागरिकों ने जनपद हापुड़ में तैनात आबकारी विभाग के कर्मचारियों व अफसरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए उनकी सम्पत्ति की जांच कराने की मांग की है।
बृजघाट गंगातट पर शराब से मरने वालों की संख्या 10 हुई