दो कोरोना मरीज मिले

दो कोरोना संक्रमित मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में सोमवार की दोपहर तक 2 कोरोना संक्रमण मरीज मिले हंै, जबकि दो इलाकों से सील हटाई गई है। ये इलाके  है। भिम्मियारी में एक,सिम्भावली शुगर मिल में एक । कुल मिला कर 2 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।