ग्रामीण का शव मिला 

ग्रामीण का शव मिला 
धौलाना, सीमन (ehapurnews.com): धौलाना कोतवाली के अंतर्गत सौलाना के जंगल से एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतक की पहचान गांव सौलाना के शीशपाल के रुप में की गई है। रविवार की सुबह राहगीरों ने शव पड़ा हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी। 
   मृतक शीशपाल दिवाली की रात को घर से निकला था जिसका शव रविवार की सुबह जंगल में मिला।