जैन बंधुओं ने जलाए घर-घर दीपक
हापुड़, सीमन/ सुरेश जैन(ehapurnews.com):जैन धर्म के अनुयायियों ने अपने अपने घरों पर दीपावली मासिक जैन मिलन का आयोजन किया। सोशल डिस्टैनसिंग का पालन करते हुए पांच- पांच दीपक प्रज्वलित कर जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी के चित्र के सम्मुख परिवार सहित सामूहिक णमोकार महामंत्र का जाप किया तथा जैन धर्म की चर्चा की। मिलन के अध्यक्ष सुशील जैन, उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन पत्रकार, महामंत्री भुवन जैन, कोषाध्यक्ष अंकुर जैन, महिला जैन मिलन सुमति की अध्यक्षा नीतू जैन सहित जैन परिवारों में आयोजन किया गया।