केकेएन स्टेडियम में दौड़ लगाने वाले छात्र की साइकिल चोरी



झारखंड, देवघर (उत्तम/डेस्क) : जनपद देवघर के नगर थाने में केकेएन स्टेडियम में सोमवार की सुबह दौड़ लगाने वाले एक छात्र की साइकिल चोरी हो गई। छात्र ने नगर थाने में रिपोर्ट लिखाई।

आपको बता दें कि बसमता निवासी छात्र बबलू कुमार रोजाना स्टेडियम में दौड़ लगाने आता है। छात्र बबलू जब सोमवार की सुबह स्टेडियम में दौड़ लगाने आया तो उसने रोज की तरह ही साइकिल का लॉक लगाकर गेट के समीप खड़ी कर दी। जब बबलू दौड़ लगाने के बाद घर वापस जाने के लिए स्टेडियम से निकला तो उसकी साइकिल स्टेडियम के गेट के पास नहीं थी। उसने अपनी साइकिल को चारों ओर देखा लेकिन उसकी साइकिल नहीं मिली। इसके बाद बबलू नगर थाने पहुंचा। जहां उसने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।