कच्ची शराब के धंधेबाज पुलिस चंगुल में

कच्ची शराब के धंधेबाज पुलिस चंगुल में
बहादुरगढ़,हापुड़, सीमन  (ehapurnews.com): थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने जंगल में छिप कर कच्ची शराब तैयार कर बेचने वाले दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया।   
     पुलिस प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि एक सूचना को सटीक मानकर गांव पूठ के जंगल में छापामारा और शराब भट्टियां पकड़ी। पुलिस ने मौके से दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर उनके कब्ज से 200 लीटर कच्ची शराब तथा 700 लीटर लाहन बरामद किया है। लाहन को नष्ट कर दिया गया है।
   आरोपियों की पहचान जनपद अमरोहा के गांव हसनपुर के बिजेंद्र व धन सिंह के रुप में की गई है। पुलिस ने मौके से गैस सिलेंडर व अन्य उपकरण भी बरामद किए है।