कैंटर पलटने से चालक घायल

कैंटर पलटने से चालक घायल
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर (ehapurnews.com): यहां ततारपुर बाईपास के निकट बुधवार की मध्यरात्रि को सीमेंट की चादरों से लदा एक कैंटर पलट गया। इस हादसे में कैंटर चालक हाथरस का शशीकांत घायल हो गया और यातायात में व्यवधान पैदा हो गया।
   कैंटर चालक ने बताया कि एक गाय को बचाने के चक्कर में कैंटर असंतुलित होकर पलट गया। वह सीमेंट की चादरें लेकर सहारनपुर से हाथरस जा रहा था।