लापरवाही से बढ़े कोरोना संक्रमित,मिले 18 मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ में लोग कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन नहीं कर रहे हैं,इसलिए कोरोना संक्रमण का असर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। यदि स्वास्थ्य विभाग के आकड़ों पर नजर डाले तो यह स्पष्ट होता है कि कोरोना हापुड़ की पाश कालोनियों में घुस चुका है और कम उम्र तथा मध्य उम्र के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। शुक्रवार की शाम तक18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिनका विवरण इस प्रकार है। नई पन्नापुरी हापुड़ में दो,सरिता नर्सिग होम स्वर्ग आश्रम रोड हापुड़ में एक,राजीव विहार हापुड़ में एक,कृष्णा नगर हापुड़ में दो,आदर्श नगर हापुड़ में एक,गांव बनखंडा में एक,तिगरी हापुड़ में एक,सुभाष नगर हापुड़ में एक, ए.के.पी इंटर कालेज हापुड़ में एक, नई शिवपुरी हापुड़ में एक,रेलवे रोड़ पिलखुवा में एक,डीएम स्कूल गढ़ में एक,बालाजी कास्मैटिक रविदास चौक गढ़ में एक,नवादा हापुड़ में एक,सराय चांद खां हापुड़ में एक,कस्बा धौलाना में एक। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।
लापरवाही से बढ़े कोरोना संक्रमित,मिले 18 मिले