'माई पैड,माई राइट पर जागरूकता
हापुड़,सीमन(ehapurnews.com):शौर्य शक्ति फाउंडेशन ने नाबार्ड की यूनिट नाब फाउंडेशन के साथ मिलकर जनपद हापुड़ के सिंभावली ब्लॉक के मुबारकपुर गांव में ''माई पैड, माई राइट'' विषय पर जागरूकता कार्यक्रम किया।
शौर्य शक्ति फाउंडेशन की संस्थापक सदस्य स्नेहा पिछले साल पीरियड, एंड ऑफ सेंटेंस डॉक्यूमेंट्री के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीत चुकी है और ग्रामीण महिलाओं को इसके लिए लगातार जागरूक कर रही है। इस प्रोजेक्ट के लिए नाब फाउंडेशन की राष्ट्रीय समन्वयक सुधा वर्गीज हापुड़ जिले के मुबारकपुर गांव आई और सैकड़ों महिलाओं से मिली साथ ही माई पैड, माई राइट प्रोजेक्ट के विषय में विस्तार से महिलाओं को बताया।
इस मौके पर गांव की महिला और बेटियां बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शीला देवी, विश्वंभरी देवी, सुमन, राजेश देवी ,मुकेश देवी, सीमा देवी, ज्योति, मनीषा, रेशम,रेखा, आकांक्षा, वांशिका,दीपा,और कार्यक्रम के आयोजक
शौर्य शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक मेजर युद्धवीर सिंह, संस्थापक सदस्य -अंकित भड़ाना, नरेंद्र सिंह, आकांक्षा मोरिया,निशांत तिवारी, पारस शर्मा,रोहित नागर आदि उपस्थित रहें।