पशु चोरों की सक्रियता से किसानों में रोष

पशु चोरों की सक्रियता से किसानों में रोष
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : सर्दी बढऩे के साथ ही पशु चोर गिरोहों की सक्रियता भी बढ़ती नजर आ रही है जिस कारण जनपद में पशु चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है। पशु चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। 
    थाना हापुड़ देहात के गांव लालपुर के किसान नेपाल सिंह मास्टर सोमवार को परिवार के साथ घर में सो रहे थे कि पशु चोर आ धमके और घेर का ताला तोड़ कर लाखों रुपए की भैंस ले उड़े।
   इसके बाद पशु चोर गांव सीतादेई के किसान सुधीर सिंह के घर जा धमके। बदमाशों ने घर का ताला तोड़ कर जैसे ही भैंस चोरी की तो सुधीर की नींट टूट गई। सुधीर ने पशु चोरों को ललकारा और शोर मचा दिया। पशु चोरों ने फायरिंग शुरु कर दी और भाग खड़े हुए।