पिलखुवा के ब्यूटी पार्लरों में घुसा कोरोना, 18 कोरोना मरीज मिले
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): लोगों की लापरवाही के कारण जनपद हापुड़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकड़ा एक बार फिर बढऩे लगा है। जनपद हापुड़ में मंगलवार की दोपहर तक 18 कोरोना संक्रमण मरीज मिले है। जिनका विवरण इस प्रकार है। पीएनबी बैंक मौहल्ला कुरैशियान बहादुरगढ़ में एक,पीर वाला मौहल्ला हापुड़ में एक,सबली में एक,बिगास में एक,एफसीआई कालोनी हापुड़ में एक, देवलोक कालोनी हापुड़ में एक, पिलखुवा में एक,अमन सेलून पिलखुवा में एक,श्रृंगार पिलखुवा में एक,परी ब्यूटी पिलखुवा में एक,बबीता कास्मैटिक पिलखुवा में दो,धौलाना में एक, बक्सर में एक,खुड़लिया में एक,बुंलदशेर सिम्भावली में एक, सब्जी मंडी हापुड़ में एक,हिंडालपुर में एक । कुल मिला कर 18 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हंै। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के कारण कोविड-19 की गाइड लाइन का सभी को पालन करना अनिवार्य है।
पिलखुवा के ब्यूटी पार्लरों में घुसा कोरोना, 18 कोरोना मरीज मिले