1 जनवरी से फास्टैग जरुरी

 1 जनवरी से फास्टैग जरुरी
हापुड़, सीमन : यदि आपने अपने वाहन पर फास्टैग नहीं लिया है,तो बिना समय खोये,तुरंत ले लें क्योंकि एक जनवरी-2021 से टोल पर नगदी से भुगतान नहीं होगा,यानि कि अब भुगतान फास्टैग से होगा।  
     एनएचएआई ने यह निर्णय समय और ईधन की बचत तथा टोल पर लगने वाली लम्बी लाइनों से छुटकारा दिलाने के उद्देश्य से लिया है।