कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू 21 दिसंबर को हापुड़ में
हापुड़, सीमन:कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथुन त्यागी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक अजय कुमार लल्लू 21 दिसंबर को हापुड़ जिले में आ रहे हैं ,वह संगठन सृजन अभियान के तहत सिम्भावली ब्लाक की न्याय पंचायत सिखेड़ा में सुबह 11 बजे पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं व जनता से संवाद करेंगे। उसके बाद वह हापुड़ ब्लॉक के गांव सलाई न्याय पंचायत में जायेंगे,वहां पर भी एक कार्यक्रम को सम्बोधित करेंगे जिसमें वह कार्यकर्ताओं व जनता से मिलेंगे।
इस अभियान से कांग्रेस पार्टी अपना संगठन बूथ स्तर तक मजबूत करने के साथ ही जनता से रुबरु होकर उनकी समस्याओं को जानकर उनके मुद्दों को उठाना है।
कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू 20 दिसंबर रात्रि विश्राम हापुड़ जिले की गढमुक्तेश्वर में करेंगे।