23 दिसंबर को सम्मानित होंगे शिक्षा क्षेत्र के प्रतिभान
हापुड़, सीमन:प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी शौर्य शक्ति फाउंडेशन द्वारा शिक्षा सम्मेलन का आयोजन आगामी 23 दिसंबर को किया जाएगा।
संस्था के संस्थापक सदस्य आशुतोष शर्मा ने बताया हापुड़ जिले में प्रत्येक वर्ष सैकड़ों बच्चों को संगठन की टीम के द्वारा सम्मानित किया जाता है।
23 दिसंबर को हापुड़ जिले के सैकड़ों बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने शिक्षा में बेहतर कार्य किया है और हापुड़ जिले का नाम रोशन किया है।
उन्होंने ने बताया कि संस्था गत 5 वर्षों से लगातार शिक्षा सम्मेलन के माध्यम से छात्र -छात्राओं और अध्यापकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए सम्मानित करती आ रही है। इस वर्ष भी शिक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
कोरोना वायरस की वजह से इस बार ज्यादा बच्चों को और अध्यापकों को ना लेकर कोरोना गाइडलाइंस के हिसाब से कार्यक्रम किया जाएगा।