बुधवार को 31 कोरोना पाजिटिव मिले
हापुड़, सीमन : कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करना लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है और कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार की शाम तक कोरोना संक्रमित 31 मरीज मिले है। जिनमें से 23 टीचर दीवान पब्लिक स्कूल से है। ये टीचर हापुड़़ की विभिन्न कालोनियों में रहते है और मेरठ गाजियाबाद अन्य स्थानों से आते है। विद्यालय को दो दिन के लिए बंद कर दिया है ताकि विद्यालय में सैनिटाईजेशन व सफाई व्यवस्था को पूर्ण किया जा सके। कोरोना पीडि़त मरीजों का विवरण इस प्रकार है। रेवती कुंज हापुड़ में एक, मिशन स्कूल हापुड़ में तीन, शिवनगर हापुड़ में एक, बहादुरगढ़ में एक, सीएचसी झड़ीना गढ़ में एक, बृजघाट पुलिस चौैकी गढ़ में एक,मधुबन कालोनी हापुड़ मेें एक,नई शिवपुरी हापुड़ में दो, फ्री गंज रोड हापुड़ में एक,राजेंद्र नगर हापुड़ में एक, पक्काबाग हापुड़ में एक, शिवाजी नगर हापुड़ में एक,देवलोक हापुड़ में एक,लज्जापुरी हापुड़ में एक,गोविंद नगर हापृुड़ में एक,सर्राफा बाजार हापुड़ में एक,आदर्श नगर हापुड़ में एक, संजय विहार हापुड़ में एक, पटेल नगर हापुड़ में एक,नवज्योति कालोनी हापुड़ में एक,वैशाली गाजियाबाद में दो,इंद्रगढ़ी हापुृड़ में एक,शास्त्री नगर हापुड़ मेंं एक,न्यू फ्रेडस कालोनी मेरठ में एक,गांव कट्टूपुर गाजियाबाद में एक, माधवपुरम मेरठ में एक, गांव भोजपुर गाजियाबाद में एक, सिम्भावली में एक,बाबूगढ़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
बुधवार को 31 कोरोना पाजिटिव मिले