5 लाख की तस्करी की शराब बरामद

 5 लाख की तस्करी की शराब  बरामद
सिम्भावली, सीमन/अशोक तोमर : सिम्भावली पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक कैंटर से करीब पांच लाख रुपए मूल्य की अंग्रेजी शराब बरामद की है जो हरियाण से तस्करी कर लाई जा रही थी पुलिस ने एक कैंटर,344 बोतल अंग्रेजी शराब तथा 382 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद की है।
   थाना प्रभारी राहुल चौधरी मंगलवार की रात को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक फार्म हाऊस के निकट वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि एक बाड़ी बंद कैंटर को जांच के लिए रोक लिया। कैंटर में सवार दो लोग पुलिस को देखकर भाग खड़े हुए। पुलिस ने दोनों आरोपियों को पीछा कर दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हापुड़ की चंद्रलोक कालोनी के हरीश गिरी तथा जनपद बुलंदशहर के थाना पहासू के गांव बनोल के चिंटू राघव के रुप में की गई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें शराब का जखीरा जनपद हापुड़ के गांव अमीरपुर नंगौला के  सुरेंद्र त्यागी व जनपद बुलंदशहर के गांव सेहरा सैदपुर के राज बब्बर के ठिकाने पर उतारनी थी।
   आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे हरियाणा से शराब तस्करी कर लाए हैं और एक ठिकाने पर देेने जा रहे थे। पुलिस ने कैंटर से 344 बोतल व 382 हाफ अंग्रेजी शराब बरामद की है,जो हरियाणा मार्का है।