पक्काबाग,आवास विकास सहित 6 कोरोना संक्रमित मिले
हापुड़, सीमन : हापुड़ में कोरोना की गति धीमी हुई जान पड़ती है। मंगलवार की सुबह तक 6 कोरोना मरीज मिले है जो इस प्रकार है। पक्काबाग हापुड़ में एक,गांव समाना धौलाना में एक, मोदीनगर रोड हापुड़ में एक, आवास विकास हापुड़ में एक लक्ष्मणपुरा हापुड़ में एक, बाबूगढ़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
पक्काबाग,आवास विकास सहित 6 कोरोना संक्रमित मिले