हापुड़ में सात कोरोना संक्रमित मिले

 हापुड़ में सात कोरोना संक्रमित मिले
हापुड़, सीमन :  हापुड़ में कोरोना के बुधवार की शाम तक 7 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जो इस प्रकार है। फ्री गंज रोड हापुड़ में एक,सर्वोदय कालोनी हापुड़ में एक,गालंद में एक,धौलाना में एक,गांव भोवापुर में एक,कोठी गेट हापुड़ में एक,गांव दहपा धौलाना में एक,। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।