तीन गैंगस्टर में निरुद्ध

 तीन गैंगस्टर में निरुद्ध
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन : थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस  ने जनपद हापुड़ आला अफसरों के निर्देश पर तीन अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया।
     पुलिस के अनुसार जनपद बिजनौर के गांव इमलिया के अर्जुन जैन गली गढ़ के सचिन उर्फ छोटू तथा राजीव नगर गढ़ के दिनेश उर्फ बाबू को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया है।
   आरोपियों पर गैंग बनाकर समाज में भय पैदा करना तथा अवैध रुप से धन अर्जित करने का आरोप है।