महिलाओं के लिए जागरूकता अभियान
हापुड़, सीमन: एसोसिएशन ऑफ एलायंस क्लब प्रयास तथा विकास ग्लोबल स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में मिशन शक्ति कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किया गया जिसमें लीगल प्रोबेशन अधिकारी डॉ निशा रावत ने महिला हेल्पलाइन चाइल्ड हेल्प लाइन तथा विभिन्न हेल्पलाइंस के विषय में छात्र छात्राओं को अवगत कराया साथ ही पुलिस विभाग से सीमा ने भी मिशन शक्ति के विषय में अवगत कराया मौके पर विकास ग्लोबल स्कूल की प्राचार्य वर्षा तेवतिया टीम प्रयास से प्रीति त्यागी अलका चंद रितु वर्मा मीनाक्षी अग्रवाल गरिमा तथा टीम जागृति से जागृति शर्मा, विनीता ढाका, शुमैला पायल चौधरी ,पायल शर्मा, प्रीति चौधरी ,लवली आदि उपस्थित रहे।