हापुड़ बार एसोसिएशन ने जीता क्रिकेट मैच

 हापुड़ बार एसोसिएशन ने जीता  क्रिकेट मैच

हापुड़, सीमन: सुधा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को हापुड़ बार एसोसिएशन व देवलोक इलैवन के बीच क्रिकेट मैच खेला गया जिसमें देवलोक इलेवन नें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।देवलोक इलेवन नें काव्यांश अहलावत के शानदार 66 व जयंत गौड़ के 35 रनों की मदद से 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 177 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया।हापुड़ बार एसोसिएशन की तरफ से उमर कुरेशी नें 3,कमर सुल्तान नें 1,अक्षय चौधरी ने 1,परवेज़ 1व प्रवेश कुमार ने एक विकेट झटका।हापुड़ बार एसोसिएशन की लक्ष्य का पीछा करते हुए खराब शुरुआत हुई,मगर सचिन सिरोही के 39,उमर कुरेशी के 29,दिनेश सैनी के 23 व अमित कौशिक के नाबाद 22 रनों की मदद से हापुड़ बार नें मैच की अंतिम बाल पर देवलोक इलेवन को दो विकेट से हरा दिया।उमर कुरेशी को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।